Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीएमओ ने इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेण्‍ट सेण्‍टरों की व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने के दिए निर्देश




आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर।सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने जिले में मौजूद इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेण्‍ट सेण्‍टरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होने सभी ईटीसी प्रभारियों को यह निर्देश दिया कि व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाए रखें। ताकि कहीं पर भी कोई मरीज मिले तो उसे तुरन्‍त चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध कराई जा सके।

सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के साथ संक्रामक रोग प्रभारी डॉ आलोक कुमार सिन्‍हा पहले जिले के सेमरियांवा में स्थित इंसेफेला‍इटिस ट्रीटमेण्‍ट सेण्‍टर पहुंचे। वहां पर उन्‍होने वहां की व्‍यवस्‍थाओं को देखा और आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया। तत्‍पश्‍चात सांथा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में स्थित ईटीसी पहुंचे। वहां से उनकी टीम मेंहदावल सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के ईटीसी सेण्‍टर में पहुंची। वहां पर स्थित मिनी पीआईसीयू में गए। पीआईसीयू में मौजूद नर्सों से वहां पर लगे उपकरणों के बारे में जानकारी ली। नर्स ने बताया कि सभी उपकरण चालू हालत में हैं। कोई भी उपकरण खराब नहीं है। वहां पर निरन्‍तर स्‍वच्‍छता बनाए रखने के निर्देश के साथ ही उन्‍होने नर्स की कार्यकुशलता को भी देखा। उसका परीक्षण भी उन्‍होने किया। इस दौरान डॉ ए के सिन्‍हा ने संक्रामक रोगों से लड़ने की व्‍यवस्‍थाओं के साथ ही वहां पर मौजूद वाहन सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने कहा कि इस तरह का निरीक्षण निरन्‍तर जारी रहेगा, ताकि कहीं से भी कोई कमी न रह जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे