ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। सरयू नदी के कटरा घाट पर नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि थाना जरवल रोड अंतर्गत ग्राम बिबियापुर निवासी सात युवक गांव में ही मैच खेल रहे थे। खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने के लिए एक साथ निकल पड़े। सभी युवक नदी में नहा रहे थे। इसी बीच एक युवक मोनू (18 वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी बिबियापुर थाना जरवल रोड जिला बहराइच नदी की धारा में चला गया तथा पानी में डूबने लगा। उसके साथ गांव के ही जवाहर लाल, सचिन, दीनानाथ, रंजीत, पिंटू व सुनील कुमार भी थे। सभी ने शोर मचाना शुरू किया। घाट पर मौजूद तमाम लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह बीच धारा में जा चुका था जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर करनैलगंज के तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार पांडेय मयफोर्स पहुंचे और नदी में शव की तलाश शुरू करायी गयी। देर शाम तक शव की तलाश नहीं हो सकी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ