महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो टीम ने खरगूपुर में चलाया जागरूकता अभियान
संवाददाता
इटियाथोक, गोण्डा। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को खरगूपुर पुलिस ने किसान इण्टर कालेज सोनापर में लगभग 150 छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
एंटी रोमियो टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मराज व महिला आरक्षी मिथलेश ने छेड़खानी के विरुद्ध चुप्पी तोड़ो अब तो बोलो 1090 का कार्ड देकर बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान में कार्य कर रही है, जिसके तहत पुलिस टीम महिलाओं व बेटियों को जागरूक कर रही है। 1090 के अतिरिक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन 181 आशा जीवन दीप, डायल 100 के बारे में भीे बताया गया।
उन्होंने कहा कि यदि आप को किसी भी समय सुरक्षा को लेकर परेशानी आये तो इन नम्बरों पर शिकायत कर सकती हैं। इंटरनेट व सोशल नेटवर्क साइटों का उपयोग सावधानी से करें। किसी के प्रलोभन में न आयें। छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया गया।
इस मुहिम में एंटी रोमियो टीम के सीमान्त कुमार, वासिद खान व महिला आरक्षी पंछी, कंचन लता ने भी महिलाओं को सुरक्षा और बचाव के बारे में बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ