सुरेश कुमार तिवारी
मोतीगंज, गोण्डा। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को महेंद्र पाल सिंह माध्यमिक बालिका विद्यालय कैमी में एंटी रोमियो टीम के प्रभारी सुनील कुमार यादव ने छात्राओं को जागरुक करते सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए तथा महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर यूपी 100, महिला हेल्प लाइन 1090, वीमेन हेल्प लाइन नंबर 181 के संबन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
मोतीगंज थाने के उपनिरीक्षक एवं एंटी रोमियो टीम के प्रभारी सुनील कुमार यादव ने सुरक्षा के संबन्ध में सतर्क रहने की बात बताते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यक्ति से कतई बातचीत नहीं करनी चाहिए। ना ही कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा करनी चाहिए। अगर कोई जानने वाले व्यक्ति का व्यवहार आपके प्रति अच्छा न हो या आपको अच्छा न लग रहा हो तो आप अपने माता-पिता को तत्काल बताएंं।
आपको पुलिस सहायता की आवश्यकता है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 100 डायल कर शिकायत कर सकती हैं। यह नम्बर 24 घण्टे क्रियाशील रहता है। पुलिस तुरन्त आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी। उन्होंने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि महिला हेल्पलाइन 1090 पर भी शिकायत कर सकती हैं। शिकायत करने वाली छात्रा का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है।
बालिका जब भी फोन करेंगी तो हमेशा महिला अधिकारी ही आपका फोन काल उठायेंगी। आपकी समस्या का निस्तारण होने तक 1090 की महिला अधिकारी आप के सम्पर्क में रहेंगी। इस प्रकार आप निर्भीक व निडर होकर अपनी समस्याओं को बता सकती हैं।
इस अवसर पर श्री यादव के अलावा महिला कांस्टेबल, विद्यालय के शिक्षक तथा छात्राएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ