अमरजीत सिंह
अयोध्या। चमत्कार या अंधविश्वास रुदौली तहसील क्षेत्र में नंदी पी रहे दूध। सावन माह में शिव मंदिर में नंदी पी दूध रहे है ।
रविवार को क्षेत्र के मुसकाबाद,जलालपुर व मानपुर गाँव के मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगने लगा । सुबह से ही लोग नंदी को दूध पिला रहे है इसे चमत्कार कहा जाय या अंध विश्वास रुदौली के मुस्काबाद गांव के शिव मंदिर का मामले से शुरु हुआ नंदी के दूध पिलाने का शिलशिला मानपुर व जलालपुर में देखा गया जलालपुर ग्राम प्रधान राम नेवल लोधी ने बताया कि यह चमत्कार है और मैंने खुद नंदी को दूध पिलाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ