अमरजीत सिंह
अयोध्या। महाराजगंज क्षेत्र में 25 हजार की अवैध वसूली न मिलने से नाराज विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार व अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार ने फर्जी कागजात तैयार कर गुड़ कारोबारी अवधेश प्रताप सिंह से वसूली के लिए दो लाख 98 हजार की नोटिस भेज दी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रद्धा तिवारी ने आवेदक अवधेश सिंह की अर्जी पर सुनवाई के बाद प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर व विद्युत विभाग वितरण खण्ड-दो के अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष महाराजगंज को विवेचना कर परिणाम से न्यायालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ