अमरजीत सिंह
अयोध्या । जनपद के थाना मवई क्षेत्र में 10 अगस्त को बृद्ध पर जानलेवा हमला में शामिल दो शूटर गिरफ्तार किया और उनके पास से पुलिस ने 02 असलहे व आधा दर्जन कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन बरामद कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को सीओ रुदौली धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सुदर लाल पर कार सवार बदमाशो ने रविवार को दिन दहाडे गोली मारकर दिया था जिसे गम्भीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा से डाक्टरो ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था तभी से आरोपियों के तलाश में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव थाना मवई जनपद अयोध्या, उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह व उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह व हमरही का उदयभान यादव व का नरेन्द्र प्रताप यादव ने सग्राम सिंह पुत्र बृजराज सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष व उत्तम सिंह पुत्र बृजराज सिंह उण्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम अशरफ पुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है।
जो अपने साथियों के साथ मिलकर पीडित सुन्दर लाल तालगांव थाना मवई व परमेश्वर लोध निवासी कछिया थाना मवई अयोध्या को गोलियों से मार करके भाग गये। पीडित के परिजनो के तहरीर पर पुलिस मु.अ.स. 241/19 धारा 307/147/148/149/504/506 भादवि0 व 3(2)va व 3(2)v sc st act पंजीकृत है अभियुक्त गण को मंगलवार को राने पुर पुलिया मजरे जैसुखपुर से समय करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध असलहा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद 12 बोर का अवैध असलहा व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है तथा घटना में प्रयुक्त वैगनार यूपी 32 डीएम 5129 भी बरामद हो चुकी है।
अभियुक्त गणों ने पूछताछ कर बताया कि दिनांक 10.04.2019 को अपने साथी राजा सिंह , ननके सिंह निवासी गण पाल पुर थाना कुमार गंज जनपद अयोध्या बृजेश बढ़ई निवासी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी राजा सिंह निवासी बघेड़ी थाना मवई अयोध्या व सर्वेश सिंह तथा बृजराज सिंह व अन्य साथियों के साथ मिलकर तथा एक लाख रुपये पर दो बाहरी शूटरों को बुलवाकर हत्या करने हेतु चार पहिया वाहन सफारी UP 32 ईएफ 981 व वैगनार UP 32 डीएम 5129 से सुन्दर लाल व परमेश्वर लोध के ऊपर हत्या की नियत से अवैध असलहों से गोलियों मारी गयी थी।अभियुक्तों ने बताया कि राहुल गोस्वामी निवासी इमलडिहा थाना मवई द्वारा एक लाख रुपये में भाड़े के दो शूटरों को बुलवाया गया था।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ