अमरजीत सिंह
अयोध्या। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के आदिलपुर गांव में हुए एक्सीडेंट में तीन लोग जख्मी हो गए हैं।सभी घायल आस्तीकन मेला देखकर अपने घर वापस आ रहे थे।घटना सोमवार की रात लगभग पौने आठ बजे की है।बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे।
बताया गया कि इनायतनगर थाने के आस्तीकन बाजार में पिछले पांच दिनों से मेला चल रहा है।सोमवार को रात पौने आठ बजे मेला देखकर लौट रहे सायकिल सवार व बाइक में टक्कर हो गई।टक्कर में सायकिल सवार आदिलपुर पूरे विन्ध्या पाठक निवासी प्रवेश कुमार व बसवारकलां पूरे टोंडर गोंसाई निवासी बाइक सवार राजेश कुमार व उनकी पत्नी श्रीमती जख्मी हो गई है।
राजेश और प्रवेश बेहोश हैं।हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मौके डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंच कर 108 से चोटहिलों को मिल्कीपुर चिकित्सालय इलाज के लिए भेजवाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ