Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

पुलिस लाइन व एसपी ऑफिस सहित सभी थानों पर किया गया ध्वजारोहण


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस ऑफिस तथा पुलिस लाइंस समेत जिले के सभी थानों व पुलिस चौकियों तथा पीआरबी कर्मियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 72वें वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहरा कर खुशी का इजहार किया गया । राष्ट्रध्वज के समक्ष एकता अखंडता तथा अक्षुणता की शपथ ली गई ।

                       
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार 73 वें  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक शिविर कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित कर्मियों को अस्पृश्यता निवारण तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई । उन्होंन  सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।  जवानों में मिष्ठान वितरित किया गया । जिसमें पुलिस कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
                        
पुलिस ऑफिस परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्र ध्वज फहरा कर सलामी ली गई । अपर पुलिस अधीक्षक ने मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अस्पृश्यता निवारण तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।
शपथ के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई गई । जनपद के सभी थानों तथा पुलिस चौकियों पर एस एच ओ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता व अस्पृश्यता निवारण की शपथ दिलाई गई ।पीआरबी कर्मियों द्वारा भी राष्ट्रध्वज  फहरा कर शपथ लिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे