अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र को उनके महान कार्यों के लिए आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।बलरामपुर जनपद में तैनाती के पूर्व प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में उन्हें तैनाती दी गई थी और बलरामपुर में तैनाती के बाद भी वे काफी दिनों तक कुंभ मेले में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे । उनकी कर्तव्यनिष्ठा व महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए ही आज पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र को पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा प्रदान किया गया ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार पवित्र कुंभ मेला प्रयागराज में उत्कृष्ट योगदान और कड़ी मेहनत के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविन्द मिश्र को अपर पुलिस महानिदेशक , पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा द्वारा उक्त प्रशस्ति पत्र को अपर पुलिस अधीक्षक को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से अनुसरण करने की सलाह दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ