अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीडिंग मेले का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया था । रीडिंग मेले का उद्देश्य बच्चों के अंदर पढ़ने की भावना को बढ़ावा देना है । रीडिंग मेले के दौरान पुस्तकालयों में मौजूद सभी पुस्तकों को सजाकर रख दिया जाता है और उसे विद्यालय के बच्चे तथा अभिभावक अथवा कोई भी व्यक्ति लेकर पड़ सकता है तथा पढ़ने के बाद वापस उसी स्थान पर रख देगा ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड सदर बलरामपुर के मॉडल प्राइमरी स्कूल हृदयनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समाजसेवी अनूप पांडेय द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । निदेशक बेसिक एजुकेशन सर्वेंद्र विक्रम सिंह के महत्वाकांक्षी योजना रीडिंग मेला का शुभारम्भ माँ सरस्वती का माल्यार्पण कर किया गया जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । पिंकू तिवारी, रक्षाराम, ओमप्रकाश, शिवबहादुर, रामबरन, हीरालाल, प्रेमशंकर सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
रीडिंग मेले में बच्चे भी किताबो को पाकर खुश दिखे । नित्या तिवारी, पूनम, शशांक, अरुण सहित तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया ।स्कूल के समस्त स्टाफ रंजना मिश्रा, शैलजा सैनी, शुशील उपाधयाय ने पूर्ण सहयोग किया तथा प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार द्विवेदी द्वारा किताबो के महत्व के बारे में बताया गया की किताबो को पढ़ने की आदत बच्चों के साथ बड़ो को भी बनानी चाहिये । किताबों के पढ़ने से कल्पनाशीलता एकाग्रता सोचने के क्षमता बढ़ती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ