अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल वाह केमिकल डिविजन राष्ट्रध्वज हराया गया मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को नमन किया गया । केमिकल डिविजन में आबकारी आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा संघ के कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया । बीसीएम परिसर में चीनी मिल महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बाल आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए । राष्ट्रध्वज फहराने के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा फायर करके तिरंगे को सलामी दी गई । बाल आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान, देश गीत के साथ साथ रक्षाबंधन से संबंधित पार्श्व गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया ।
इसके अलावा राष्ट्र गीतों की धुनों पर मनमोहक प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मिल प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मिल के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को दीपावली के मौके पर तीन चांदी के सिक्के इनाम स्वरूप देने की घोषणा की ।
उन्होंने कर्मचारियों तथा अधिकारियों से अपील किया कि इस कारखाने की गरिमा तथा उसके अंदर स्वक्षता बनाए रखने के लिए सभी लोग सहयोग करें । सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधन द्वारा लागू किए जा रहे नियमों का पालन अवश्य करें क्योंकि यह उन्हीं के स्वयं के हित में है । उन्होंने कर्मचारियों तथा अधिकारियों से भी आग्रह किया कि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कतई ना करें ।
विशेषकर मिल परिसर में पान बीड़ी सिगरेट जैसी वस्तुओं का सेवन ना करें । कार्यक्रम के दौरान डीजीएम फाइनेंस वीएन ठाकुर, महाप्रबंधक गन्ना राजीव गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरसीएस बघेल, श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक पावर प्लांट व केमिकल डिविजन महेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रोडक्शन मैनेजर ओमपाल सिंह यादव के अलावा महाप्रबंधक टेक्निकल व महाप्रबंधक प्रोडक्शन सहित मिल के तमाम अधिकारी कर्मचारी व विद्यालय के बच्चे मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ