Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वजीरगंज के नगवा बैंक मित्र लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

 
3 लाख 20 हजार रूपये, एक तमंचा, दो कारतूस तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा ग्राम सभा के अन्तर्गत बैंक मित्र सुमित कुमार तिवारी पुत्र केशरी कुमार तिवारी निवासी ग्राम नगवा थाना वजीरगंज को गत 13 अगस्त को गोली मारकर उसके कब्जे से 3,80,000 रूपये नकद लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मुअसं. 324/19, धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त लूट की घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा थाना वजीरगंज व जनपद की स्वाट/सर्विलांस की टीम को सख्त निर्देश दिये गए थे, जिसके क्रम में थाना वजीरगंज पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीमों ने लूट की इस घटना का खुलासा करने का दावा किया है, जिसके तहत दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख 20 हजार रूपये नगद के साथ ही एक अदद तमंचा, दो कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
   
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि थाना वजीरगंज व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 28 अगस्त 2019 को ऊँट घाट पुल टिकरी जंगल के पास से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व उनकी निशानदेही से लूट का रूपया 3,20,000/-(तीन लाख बीस हजार रूपया) तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई। अभियुक्तगणों को गिरफ्तारी व बरामदगी के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
    
 एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज, उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक राम अशीष यादव, जितेन्द्र कुमार, अंकुर वर्मा थाना वजीरगंज, हेड कांंस्टेबल श्रीनाथ शुक्ल, कांस्टेबल मुलायम यादव, कांस्टेबल अजीत चन्द्र, कांस्टेबल राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल अमित कुमार स्वाट टीम, राम प्रताप मौर्या, कांस्टेबल आदित्य कुमार पाल स्वाट टीम, कांस्टेबल राजू सिंह, कांस्टेबल हृदय नारायण दीक्षित, अमितेश सिंह सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र मिश्रा, कांस्टेबल अखिलेश कुमार राय, कांस्टेबल अरूण कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार दूबे थाना वजीरगंज शामिल रहे।
    पुलिस टीम के उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000/- रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे