Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उद्घाटन के आठ माह बाद भी नहीं बना नन्दनगर चौरी बाजार मार्ग , प्रदर्शन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती।आज परसुरामपुर क्षेत्र के नन्दनगर चौरी बाजार में उपेक्षित मार्ग को बनाने हेतु  सांसद  द्वारा जनवरी मांह में ही उद्घाटन का शिलापट्ट तो लगाया गया। किन्तु आठ माह बीत जाने के बाद भी न बन पाने के कारण आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ युवकों द्वारा जोश में शिलापट्ट तोडे जाने के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जनसेवी सुदामाजी ने इसे सत्ता की निरंकुशता करार देते हुए कहा कि जिस तरह माननीयों ने बिना काम कराये शिलापट्ट लगाकर जनता को गुमराह किया या तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज हो अथवा नवयुवकों के उपर से केस वापस लेते हुए जनहित में शीघ्र सडक निर्माण कराया जाय अन्यथा की दशा में हम लोग आगामी गुरुवार को मामले से जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को अवगत कराते हुए समस्या निवारण न होने तक आर पार की लडाई लडने को बाध्य होगें इस दौरान छात्र नेता अमित सिंह जय सिंह विवेक तिवारी, अशोक शुक्ल प्रभात शुक्ल विवेक पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, रामनिरंजन बर्मा,संदीप सिह,अजय गौतम,जियावन चौरसिया, सुदीप यादव सहित हजारों की संख्या में स्थानीय किसान व्यापारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे