ए. आर उस्मानी
गोण्डा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा गोण्डा के तत्वावधान में प्रेरणा ऐप के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने प्रेरणा एप लागू करने के फैसले को सरकार का तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।
उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी संघ, शिक्षामित्र संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ब्लॉक सह समन्वयक समिति सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने सरकार को चेताते हुए आगाह किया कि प्रेरणा ऐप किसी भी कीमत पर जिले में लागू नहीं होने दिया जायेगा।
जब प्रेरणा नहीं था तो भी जनपद से प्रदेश स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। सेवा प्रदाता द्वारा सरकार के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। धरने को संबोधित करते हुए महामंत्री अशोक पांडेय ने कहा कि जिसने भी प्रेरणा ऐप डाउनलोड किया है वो उसे हटा दे। किसी भी कीमत पर प्रेरणा स्वीकार नहीं है। संगठन हर स्तर पर आपका सहयोग करेगा। आजाद बेग ने कहा कि हम सभी एक होकर इसका विरोध करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री ने कहा था कि विद्यालय समय में मोबाइल वर्जित है। प्रेरणा ऐप में खामियां हैं। इसे शिक्षकों पर क्यों थोपा जा रहा है। मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने जनपद के सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि कोई भी प्रेरणा एप डाउनलोड न करे। कोई दबाव डाले तो संगठन को सूचित करें। जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विनय तिवारी ने कहा कि सभी संघ मिलकर इस प्रेरणा को दफन कर देंगे।
धरने में मंडल कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय, अवधेश त्रिपाठी, उमाशंकर सिंह, असगर अली, संजीव मिश्र, जनार्दन पांडेय, धुपेन्द्र मिश्र, सुरेश सिंह, रवि तिवारी, देव प्रकाश पांडेय, कृष्णा किशोर यादव, विमलेश बहादुर, तोताराम पांडेय, सुशील कुमार, शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, शिक्षामित्र महामंत्री शिवमूर्ति पांडेय, मनोज शर्मा, दिनेश सिंह, अजय शुकला, जावेद कमर, सतीश पांडेय, नितिन मिश्र, अतुल शुक्ल, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, बृजेन्द्र सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुष्कर त्रिपाठी, रूपेश पांडेय, आनंद शुक्ल, अमित पांडेय, देशराज सिंह, गिरीश पाण्डेय, संध्या त्रिपाठी, सुषमा पांडेय, वंदना शुकला सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। धरने के बाद प्रेरणा ऐप के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ