सुनील उपाध्याय
बस्ती :स्वच्छता अभियान के तहत बस्ती जिले में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के छात्रों की 4 सदस्यों की टीम जिले में लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर रही हैं। साथ ही साथ प्लास्टिक को रिसाइकल का किस तरीके से दोबारा प्रयोग में लाने एवं उससे होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है। इस बारे में भी लोगों को जानकारी दे रहे हैं।
बस्ती जिले में पिछले 3 दिनों से सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के राजन मिश्रा, शिवानंद स्वामी, सोनू पाठक, व रितेश पांडे जिले के प्रमुख बाजारों, दुकानदारों व आम लोगों से मिलकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिससे लोग प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें। छात्रों का कहना है की हम सभी प्लास्टिक का प्रयोग कम करके ही पर्यावरण व धरती को बचा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ