अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर तुलसीपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में रविवार से नौ दिवसीय सुपोषण मेले का आयोजन तुलसीपुर शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर में किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत मिथिलेश नाथ योगी व बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा किया गया | किसान मेले में हरी सब्जी व फलों का स्टॉल लगाकर लोगों को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई तथा माताओं को स्वस्थ रहने बच्चों को स्तनपान कराने तथा छह माह पर पहला निवाला खिलाने के बारे में भी बताया गया है |
सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए तुलसीपुर सीडीपीओ नीलम कश्यप ने बताया की स्वस्थ बच्चे ही समाज की स्थापना कर सकते हैं| सही पोषण देश रोशन के सपनों को साकार करने के लिए सुपोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है इस मेले में सभी बच्चों और माताओं के स्वस्थ रहने के उपाय बताए जा रहे हैं उपकेंद्र पर आए बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी| इस मौके पर मुख्य सेविका सुशीला देवी व कांति देवी ने लोगों को पूरक आहार के बारे में जानकारी दी| तथा गर्भवती महिलाओं को अंकुरित अनाज चना; मसूर, दाल, दूध, साग सब्जी व ताजे मौसमी फलों के सेवन करने की सलाह दी| कार्यकत्री बंदना पांडे रामादेवी मीरा द्विवेदी विजयलक्ष्मी आदि ने हरी साग सब्जियों का प्रदर्शन कर लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए| इस सुपोषण मेले में कई और अन्य विभागों ने अपने स्टाल लगाकर लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ