■ प्रधान व पुलिस के सराहनीय कार्य से ग्रामीण खुश
तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। एक तरफ जहां किसान जलजमाव से अपने फसलों को लेकर परेशान है वही बाढ़ की चपेट में आने से कई गांव परेशान है। दुधारा थाना क्षेत्र के कोहरियावां मे कुछ जिम्मेदारो ने नाली को बन्द कर रखा था जिससे लगातार मुसलाधार बारिश के द्वारा ग्रामपंचायत को अपने आगोश में लेने ही वाला था कि तभी ग्राम प्रधान बाढ़ को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन को अपने साथ लेकर जल जमाव को दूर करवाया। काफी दिनों से कुछ जिम्मेदारो के द्वारा बंद पड़े नाली की साफ सफाई का अभाव था जिससे वर्षा का पानी नाली होकर जाने में मजबूर था तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नही हो सका जिससे पिछले पांच दिनों से मूसलाधार तथा तूफानी वर्षा होने के कारण बाढ़ के चपेट में आ गया एवं अधिक जलजमाव के कारण बाढ के घेरे में आ गया। जिसको लेकर ग्राम प्रधान कोहरियावां मोहम्मद अनीस ने सराहनीय कदम उठाया। पुलिस प्रशासन को बाढ़ की सूचना दी गई। इस मामले को लेकर एस आई चन्द्र प्रकाश सिंह अपने हमराहियो के साथ कोहरियावां गांव में पहुंच कर बड़ी ही मुस्तैदी के साथ बंद पड़े नाले को खुलवाया जिससे बाढ़ में घिरे कोहरियावां के सभी नागरिकों को बाढ़ से की संभावना से राहत दिलवाया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और जिससे ग्रामीणों ने सभी पुलिस प्रशासन तथा ग्राम प्रधान को इस सराहनीय कार्य से धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ