बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। विकास खण्ड बेलहर के मुडिला खुर्द गांव निवासी मुरलीधर तिवारी के असामयिक निधन से परिवार के सामने दो जून की रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। न्याय की आस में लड़ते-लड़ते आखिरकार मुरलीधर जिंदगी की जंग हार गया। पत्नी गुन्देश्वरी देवी की पहाड़ सी ज़िंदगी अब जहन्नुम बनकर रह गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि चार भाई बहनों में उसकी इकलौती बिटिया लाजो की लाज कौन बचाएगा क्योंकि परिवार का अकेला कमाऊ अब इस दुनिया से उन्हें बेसहारा छोड़ कर हमेशा के लिए चला गया। गरीबी के कारण उनका ब्रह्मभोज रिश्तेदारों व गांव के सहयोग से किया गया। विदित हो कि मृतक मुरलीधर तिवारी पुत्र स्व० रामसुघर तिवारी (48) की हृदय गति रुक जाने से गत को हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी गुन्देश्वरी देवी (45) पुत्र सत्यम तिवारी (16) अंश तिवारी (08) ऋषभ तिवारी (07) एवं पुत्री लाजो तिवारी (12) को छोड़ गए हैं। बेटा सत्यम तिवारी कक्षा 11 का छात्र है तथा बड़ी बिटिया लाजो तिवारी कक्षा 05 व पुत्र अंश तिवारी कक्षा 01 तथा ऋषभ तिवारी कक्षा 02 का छात्र है। परिवार की हालत बहुत ही दयनीय है। परिवार के पास नाम मात्र की कृषि भूमि है। आय का कोई श्रोत न होने के कारण परिवार के सामने दो जून के रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है मगर दुर्भाग्य यह है कि इस गरीब का नाम बीपीएल सूची तक मे शामिल नहीं है। इस परिवार को पात्रता के बावजूद भी अंत्योदय कार्ड के बजाय पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड मिला है। इनके पास रहने लायक़ घर भी नहीं है लेकिन एक आवास भी नहीं मिल सका सिर्फ शौचालय दिया गया है।पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि बीपीएल सूची तथा पीएम आवास की सूची में नाम न होने के कारण यह सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। हमारा प्रयास है कि परिवार को हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ