आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। इस समय उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में बरसात के कारण आम जनजीवन पूरीतरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब आबादी को रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो दिहाड़ी मजदूरों को रही है। जो रोज काम धंधे के करके अपने जीवन का यापन करते है। इसके साथ नदियों के जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में रहने वाले लोगो को बाढ़ की चिंता सता रही है। इसके साथ ही फसलों को डूबने व खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। इसी कड़ी में आज मेंहदावल उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर द्वारा बेलहर ब्लॉक के अनेको ग्रामपंचायतो में बाढ़ के बाबत निरीक्षण किया गया। बीते पांच दिनों से हो रहे बारिश ने आमी व बूधा नदी के जलस्तर को बढ़ा दिया है जिससे आम जन जीवन को काफी दिक्कत कर रहा है। ऑडिशन टाइम्स ने बीते दिन इस बात को प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। खबरो को संज्ञान लेकर प्रशासन द्वारा भी बाढ़ क्षेत्र के बेलहर व जंगल बेलहरकलां के अनेको मजरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि अभी तक पानी आबादी तक नही पहुचा है। लेकिन खेत और रास्ते डूब चुके है। प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था को कर दिया गया है। जो आवागमन को सुचारु रखने में सहायक होगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर, दीपक रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ