Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एमएलसी सनी यादव ने सरफरा प्रधान के घर पर पहुँचकर दिया सांत्वना


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। शनिवार को मेंहदावल विकास खंड स्थित ग्रामपंचायत सरफरा में विधान परिषद सदस्य सनी यादव द्वारा प्रधान के घर पहुँचकर सांत्वना दिया गया। शोक संतृप्त परिवार के बीच पहुँचकर एमएलसी सनी यादव भी गमगीन हो गए। ग्राम पंचायत सरफरा के प्रधान पुत्र के विद्युत लाइन के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जिससे पूरे ग्राम में शोक का माहौल हो गया।
     विदित हो कि बीते गुरुवार को सरकार के निर्देश पर बनवाये गए गौशाला के लिए छाजन हेतु सीमेंटेड टीन व पाइप को लाया गया जिसे प्रधान पुत्र के द्वारा सहयोग करते हुए उतरवा जा रहा था कि तभी एक पाइप ऊपर के ढीले बिजली के तारो को छू गई थी जिससे प्रधान पुत्र केशव की तत्काल ही दर्दनाक मौत हो गई। इन घटना के बाद ही ग्राम में प्रधान के परिजनों में दुख का माहौल व्याप्त हो गया और साथ ही हर तरफ चीख पुकार मच गई। प्रधान पुत्र के मरने से पूरे ग्राम पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एमएलसी सनी यादव द्वारा प्रधान व परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दिया गया और हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया गया। इस अवसर पर प्रधान लालजी यादव, युवा सपा नेता अमरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे