Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

साथ साथ कार्यक्रम में महिला थाना द्वारा दो दम्पत्तियों में कराया गया सुलह समझौता


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की पहल) के क्रम में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह म0 उ0 नि0 गौरी शुक्ला व नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आये, सभी मामलों में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती वन्दना सिंह पत्नी भानू प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोड़री थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष भानू प्रताप सिंह पुत्र स्व0 ओरी सिंह निवासी ग्राम कोड़री थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर। दोनो पक्षों मे सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती उमतुन्निशा पुत्री नूर मोहम्मद निवासी ग्राम तेनूआ राजा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष आसिफ पुत्र मनीमोहम्मद निवासी ग्राम पिपरा हसनपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। दोनो पक्षों मे सुलह समझौता कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे