बनारसी चौधरी
बेलहर/संतकबीर नगर।बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया के पुरवा राजेबोहा में बच्चा चोर समझकर एक महिला को ग्रामीणों ने पकड लिया और शक के आधार पर पिटाई भी कर दिया ।आस पास के गांव में ढूढ रहे परिजनों जब उक्त गांव में एक महिला के बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली तब वह वहां पहुंचे तथा ग्रामीणों द्वारा बखिरा पुलिस को भी सूचना दी गई थी सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दुर्गजोत ने बयान दर्ज कर महिला को परिजनों के हवाले कर दिया।
बताते चलें कि बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर के पुरवा मैलापुर निवासी शर्मिला पुत्री रामआसरे इसी थाना क्षेत्र में स्थित कटया में सोखाई करवारे शनिवार शाम को आई थी वापस जाते समय अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गई और जंगल की तरफ चली गई।पूरी रात रास्ते की तलाश में वह जंगल में भटकती और भोर में वह राजेबोहा गांव के समीप पहुंच गई इसी बीच सुबह नदी पर भैस नहलाने जा रहे कुछ लोगों की नजर उस महिला पर पडी तो लोग उसको पकडने के लिए उसकी ओर दौडें उन लोगों को अपनी ओर आता देख शर्मिला भी बुध्दा नदी की तरफ भागने लगी उसे भागता देख लोगो का शक और बढा तो शोर मचाने लगे तो और लोग भी वहां पहुंच गएं और नदी के पास उसे घेर कर पकड लिया और पीटने लगें।महिला बार बार अपनी बात रखने की कोशिश कर रही थी पर कोई सुनने वाला नही था।उसे पकड कर ग्रामीणों द्वारा गांव में लाया गया और धीरे धीरे यह खबर अन्य गांव में पहुचने लगी ।उक्त महिला के परिजन भी रात से ही उसे आस पास के गांवों में ढूढ रहे थे।यह सूचना ढूढ रहे परिजनों के पास भी पहुंची तो वह लोग भी वहा पहुंच गएं और लोगों को महिला के बारे में पूरी जानकारी दी ।महिला को लेने आए महिला के भाई शिवपूजन पुत्र बेचन ने बताया कि महिला काफी दिनों से बिमारी से परेशान है और कभी कभी यादाश्त भी खो देती है जिसका इलाज के साथ ही सोखाई ओझाई भी चल रहा है।शनिवार शाम को वह गांव के अन्य महिलाओं के साथ कटया सोखाई कराने ही आई थी जाते समय अंधेरा होने के कारण साथ छूट गया और घर नही पहुंची तभी से हम इसको ढूढ रहे हैं।इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा बखिरा पुलिस को भी दी गई थी सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दुर्गजोत अनिल कुमार ने परिजनों और ग्रामीणों का बयान दर्ज कर महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।इस बाद परिजन महिला को लेकर घर गएं।
पूर्व में टावर कर्मी को बच्चा चोर समझ कर पीटा
क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह इस कदर फैल गई है कि इसका शिकार एक टावर पर काम करने वाले ब्यक्ति को भी होना पडा।बीती रात को ग्रामीणों ने एक टावर कर्मी को बच्चा चोर समझ कर पीट दिया।चमनगंज चौराहे पर पकडे गएं ब्यक्ति ने जब पिपरी के पूर्व ग्राम प्रधान का नाम बताया तो लोगो ने पीटना बंद किया और उसे लेकर पूर्व प्रधान के पास गए जब प्रधान पहचाना और उसके बारे में बताया तब उसे ग्रामीणों ने छोड दिया।
इस बाबत चौकी प्रभारी अनिल कुमार द्वारा ग्रामीणो और परिजनों का बयान दर्ज कर महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों से अपील है कि अंधविश्वास और अफवाह के चक्कर में कानून अपने हाथ में लें ।बच्चा चोर या किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें यह पूरी तरह से अफवाह मात्र है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ