■ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को सुनने से किया इनकार
बनारसी चौधरी
बेलहर/संतकबीर नगर।शिक्षकों द्वारा प्रेरणा एप का विरोध शुरू हो चुका है।बेलहर बीआरसी पर एकत्रित शिक्षको ने मुख्यमंत्री जी के लाईव प्रसारण को देखने से इनकार करते हुए विरोध जताया।वही एसडीआई के साथ कुछ शिक्षकों द्वारा प्रसारण को देखा भी गया।
बेलहर कलां शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा प्रेरणा एप का और मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को न देखते हुए विरोध जताया गया। शिक्षकों द्वारा एसडीआई बेलहर डा नरेन्द्र सिंह को ज्ञापन भी दिया। एसडीआई बेलहर के निर्देश पर सभी शिक्षको को बीआरसी मुख्यमंत्री जी के लाईव प्रसारण को देखने के लिए सभी शिक्षको को उपस्थित होना था ।शिक्षक एसडीआई द्वारा निर्धारित समय पर उपस्थित तो हुए किन्तु सभी शिक्षक एकजुट होकर प्रेरणा एप के विरोध में प्रशारण न सुनने का निर्णय लिया।और एक ज्ञापन भी एसडीआई को दिया।शिक्षकों को एसडीआई द्वारा लाख समझाने की कोशिश की गई लेकिन शिक्षक अपनी बातों पर अडे रहे शिक्षकों ने कहा जब तक हमारे मांगों को माना नही जाएगा तब तक हम सब विरोध करेंगे।चार बजे लाईव प्रसारण शुरू होने पर एसडीआई और एनपीआर सी के साथ कुछ शिक्षक ने भी लाईव प्रसारण देखा।
इस अवसर पर महेन्द्र नाथ राय ,अजय कुमार सिंह ,अशोक सिंह ,भानूप्रकाश सिंह,अकबाल सागर ,नसीम अहमद ,जज प्रसाद ,सिराजुद्दीन अंसारी ,अभिनव सिंह ,हरिराम आदि लोग मौजूद रहें।
50 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों ने दिया सामूहिक स्तीफा
बेलहर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद का निर्वाहन कर रहे 50 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों ने प्रधानाध्यापक के पद का निर्वाहन न करने का निर्णय लेते हुए सामुहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।इन लोगों के एसडीआई को दिए सामुहिक पत्र मे लिखा है कि हम सब के द्वारा काफी दिनों से प्रधानाध्यापक के पद का निर्वाहन करने से शिक्षण कार्य सही से नही हो पा रहा है ।इसलिए यह सब इस पद से मुक्त होना चाहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ