अमरजीत सिंह
अयोध्या। वाराणसी- लखनऊ रेल प्रखंड पर बुधवार को सालारपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक से 70 पेन्ड्रोल गायब पाए जाने की सूचना पर हलचल मच गए। आनन-फानन में रेल महकमा सक्रिय हुआ और लखनऊ की ओर जा रही सियालदह एक्सप्रेस को क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन के पहले ही रोक दिया गया। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया तथा रेल ट्रैक को दुरुस्त कराने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कराया गया। प्रकरण को लेकर सवाल यह है कि यह महज लापरवाही थी अथवा कोई बड़ी साजिश। गनीमत रही कि ग्रामीण की समय से नजर पड़ जाने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।क्षेत्रीय ग्रामीण देशराज की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार की सुबह सूचना दी गई कि वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर सलारपुर रेलवे स्टेशन के निकट गेट नम्बर 123 के पास रेल ट्रैक पर लगभग 70 पेन्ड्रोल गायब है। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस पुलिस ने तत्काल मामले की खबर राजकीय रेलवे पुलिस को दी और इसके बाद पूरे रेल महकमे को सूचित किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी सूबेदार यादव मौके के लिए रवाना हुए और रेल महकमे की ओर से मेमो सालारपुर रेलवे स्टेशन मास्टर तरुन पांडे को उपलब्ध कराया गया।
मेमो मिलने के बाद सलारपुर रेलवे स्टेशन मास्टर हरकत में आए और उधर से गुजरने वाली सियालदह एक्सप्रेस को छतिग्रस्त रेलवे लाइन के पहले रेलवे गेट के पास रोकने की व्यवस्था की गई और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए रेल कर्मियों को बुला लिया गया। सियालदह एक्सप्रेस को गेट के पहले ही खड़ी कर रेल ट्रैक को दुरुस्त कराया गया और फिर एक्सप्रेस ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
सालारपुर स्टेशन मास्टर तरुन पाण्डेय ने बताया कि मेमो मिलने के बाद सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को छतिग्रस्त रह के पहले ही रुकवा लिया गया।पीडब्ल्यूआई सोहावल अखिलेश गुप्ता को मामले की सूचना देकर रेल कर्मियों को बुलवाया गया और ट्रैक को दुरुस्त कराया गया। उन्होंने बताया कि यह किसी शरारती तत्व की ओर से अंजाम दिया गया अफवाह कोई बड़ी साजिश थी ? जीआरपी पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ