Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चोरी की पांच बाइक के साथ दो गिरफ्तार


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक की बिक्री के लिए दिनदहाड़े जिला अस्पताल पर खरीददार के इंतजार में खड़े दो चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, कूटरचना आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।
बुधवार को नगर क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव की टीम ने दोपहर बाद 1:00 बजे जिला अस्पताल पर चोरी की बाइकों की बिक्री के लिए खरीददार के इंतजार में खड़े कैंट थाना क्षेत्र के हाजीपुर सिंहपुर दराबगंज निवासी बल्ले कुमार निषाद और नगर कोतवाली क्षेत्र के ही रिकाबगंज मोहल्ला स्थित महाजनी टोला निवासी वासिफ अहमद खान को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर आधा अधूरा नंबर ही अंकित था। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और इनकी बिक्री कर मिलने वाली रकम से बटवारा कर खर्चा चलाते हैं। शहर के अलग-अलग जगहों से चुराई गई चार मोटरसाइकिल जिला अस्पताल के सुलभ कांप्लेक्स के बगल स्थित कूड़े दान के पास छिपा रखी हैं। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
उन्होंने बताया कि आधी अधूरी नंबर लिखी मोटरसाइकिल 2 माह पूर्व खंडासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज कस्बे से चोरी की गई थी। टीम में शामिल रिकाबगंज चौकी प्रभारी और चौकी चौक प्रभारी ने इनके कब्जे से एक चाबी का गुच्छा भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे