आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बीएमसीटी रोड पर बनकटा गांव के पास गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में गए। मौके पर पिता की मौत हो गई और बाइक से छिटक जाने के कारण बच्चा घायल हो गया लेकिन जान बच गई। हादसे के बाद लोगो की भीड़ लग गई
बखिरा थाना क्षेत्र के बेलहर कला निवासी गोरख (32) अपने पुत्र नितिन (5) के साथ अपने ससुराल करमैनी के पास दूबेपुर जा रहे थे। वह मेंहदावल थाना के बीएमसीटी मार्ग पर बनकटा गांव के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डंपर की चपेट में आ गए। हादसे के समय उनका सर डंपर के पहिए के नीचे आ गया। हेलमेट लगाने के बावजूद सिर बुरी तरह से कुचल गया। घटना के बाद आस पास के ग्रामीण सड़क पर इकठ्ठा हो गए जिससे वहां जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंची मेंहदावल पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया व शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने डंपर व ड्राइवर को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को सीएचसी मेंहदावल भेज दिया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ