एशिया व यूरोप भ्रमण पर निकले जापानी बुजुर्ग टुरिस्ट का धनघटा पुलिस ने किया स्वागत | CRIME JUNCTION एशिया व यूरोप भ्रमण पर निकले जापानी बुजुर्ग टुरिस्ट का धनघटा पुलिस ने किया स्वागत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एशिया व यूरोप भ्रमण पर निकले जापानी बुजुर्ग टुरिस्ट का धनघटा पुलिस ने किया स्वागत


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। थाना धनघटा पर एक बुजुर्ग जापानी टुरिस्ट का स्वागत किया गया । बताते चलें कि पूछने पर जापानी टुरिस्ट ने अपना नाम नाओकी हिकोसाका उम्र 59 वर्ष बाताया । बताये कि उन्होंने ने यह यात्रा 15 फरवरी सन् 2019 को जापान के (ताहोरा शहर) से की है और वह पूरा एशिया व यूरोप भ्रमण करना चाहते हैं । उनसे उम्र के ऐसे पड़ाव पर यात्रा के बारे में पूछा गया जब आम लोग घर में आराम करना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि (Travelling is not just a privilege for young people, if you have will, you can do.) यात्रा केवल नौजवानों का अधिकार नहीं हैं, अगर जज्बा हो तो बुजुर्ग भी इसे अंजाम दे सकते हैं । उम्र किसी भी कार्य में बांधा नहीं होती । उनके दो बेटे हैं, अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन से फुरसत पाकर वह भ्रमण पर निकले हैं, उनका सपना यूरोप और एशिया भ्रमण का है । वह जापान से जरिए हवाई जहाज थाईलैण्ड आये जहाँ उन्होंने मोटर सायकिल खरीदा उसके बाद भ्रमण करते हुए कम्बोडिया, वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, म्यांमार होते हुए भारत आये । इसके बाद वह नेपाल के लिए रवाना हुए । थाना धनघटा पुलिस परिवार की तरफ से उनका जोरदार स्वागत कर उन्हें जलपान कराया गया तथा भोजन भी खिलाया गया । भारत के बारे में पूछने पर बताये कि भारत एक अच्छा देश हैं यहाँ के लोग भी बहुत दयालु स्वभाव के हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे