टी.बी. के मरीजों को खोजने निकलीं स्वास्थ्य विभाग की 80 टीमें | CRIME JUNCTION टी.बी. के मरीजों को खोजने निकलीं स्वास्थ्य विभाग की 80 टीमें
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

टी.बी. के मरीजों को खोजने निकलीं स्वास्थ्य विभाग की 80 टीमें


■ 22 अक्‍टूबर 2019 तक चलेगा सक्रिय टी. बी. रोगी खोज अभियान
■ हर टीबी यूनिट में काम कर रही हैं दस टीमें, साथ में दो सुपरवाइजर

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। केंद्र सरकार के 2025 तक टी. बी. को जड़ से समाप्‍त करने के अभियान के तहत जिले में सक्रिय टी. बी. खोज अभियान का शुभारंभ सोमवार को जिला क्षय रोग कार्यालय पर किया गया। इस दौरान कुल 80 टीमें आठ टीबी यूनिट क्षेत्र में रवाना की गई। आगामी 22 अक्‍टूबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कुल दो लाख व्‍यक्तियों से सम्‍पर्क करके उनमें से टी. बी. के मरीजों को चिन्हित करके उनको बेहतर इलाज प्रदान करने की व्‍यवस्‍था की गई है। हर टीबी यूनिट में कुल 10 टीमें रहेंगी तथा इन 10 टीमों की निगरानी दो सुपरवाइजर करेंगे।
 जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय पर टीमों की रवानगी सुबह जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा व एसीएमओ वेक्‍टर वार्न डॉ वेद प्रकाश पाण्‍डेय ने हरी झण्‍डी दिखाकर की। जिला क्षय रोग नियन्‍त्रण अधिकारी डॉ एस. डी. ओझा ने बताया कि जिले में कुल 8 टीबी इकाई हैं। जिनमें हैसर, पौली, नाथनगर, खलीलाबाद, बघौली, सांथा, सेमरियांवा व मेंहदावल शामिल हैं। प्रत्येक टीबी यूनिट में कुल 10 टीमें काम कर रही हैं। प्रत्येक 10 टीम पर एक मेडिकल आफिसर, दो सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक टीम में तीन सदस्‍य शामिल हैं। ये टीमें अपने ब्‍लाक के चिन्हित गांवों में जाकर टी. बी. से संक्रमित लोगों को खोजने का काम करेंगी। जो मरीज चिन्हित होंगे उनको दवा दी जाएगी। साथ ही साथ 500 रुपए प्रतिमाह पोषण भत्‍ता भी दिया जाएगा। हर केन्‍द्र पर दवाएं पहुंचा दी गई हैं। केन्‍द्र सरकार के निर्देश पर यह अभियान जनपद में चल रहा है। हर साल कुल 4 चरण चलाने हैं। इनमें से एक चरण में कुल जनसंख्‍या का 10 प्रतिशत हिस्‍सा कवर किया जा रहा है। यानी हर चरण में कुल 2 लाख लोगों को कवर किया जा रहा है। सभी टीमों को जिला क्षय रोग अस्‍पताल के साथ ही साथ विभिन्‍न केन्‍द्रों पर प्रशिक्षित किया गया है। अभियान के शुभारम्‍भ के अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्‍वयक अमित आनन्‍द, एसटीएस बाबूराम चौधरी, ईश्‍वर चौधरी, एसएन शुक्‍ला, लालबहादुर यादव,  एसटीएलएस राजेश कुमार, पीपीएम कविता पाठक समेत जिला क्षय रोग कार्यालय तथा सीएचसी खलीलाबाद के अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

अब तक 145 मरीज हुए है चिन्हित

इस अभियान के अभी तक कुल 5 चरण चलाए जा चुके हैं। इस अभियान में कुल 8लाख जनसंख्‍या को कवर किया गया। जिसमें से कुल 145 मरीज चिन्हित किए गए हैं।इन्‍हें आवश्‍यक दवाएं दी जा रही हैं। साथ ही साथ 500 रुपए मासिक पोषण भत्‍ता भी उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है।

ये लक्षण दिखे तो जरूर करा लें जांच

अगर आपके अन्‍दर इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो आप जरुर टी. बी. की जांच करा लें। इन 6 तरह के लक्षणों को कतई नजरंदाज न करें।   दो सप्‍ताह या उससे अधिक समय से खांसी आना। खांसी के साथ बलगम व बलगम के साथ खून आना। वजन का घटना। बुखार व सीने में दर्द, शाम के समय हल्‍का बुखार होना।  रात में बेवजह पसीना आना। भूख कम लगने जैसी समस्‍या है तो अवश्‍य ही अपनी जांच करा लें। जांच के उपरान्‍त समय पर इलाज हो जाने से टीबी ठीक हो सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे