Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कुल्हड़िया के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर गांव में किया प्रदर्शन


■ पिच रोड नहीं तो जी डीएम कार्यालय पर होगा प्रदर्शन: ग्रामीण

बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। बेलहर कलां विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुल्हडिया के राजस्व गांव बरगदवां खुर्द में एक किलोमीटर पिच नहीं बना है। टूटे हुए खड़ंजा के सड़क पर ग्रामीणों को चलना मजबूरी है। गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को समाज सेवी पंडित दिवाकर मिश्र के नेतृत्व में पिच निर्माण की मांग को लेकर गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीण अरुण मिश्र, कृपाशंकर मिश्र, दीपक, राजन, सत्यम, रामप्रकाश, रामफेर, प्रिंस, रामपत, उमाकांत मिश्र, धीरज, लड्डू, अनुज, आशीष, सौरभ मिश्रा, विनय, गौरव, रजनीश, विधायक, सूरज, आदि का कहना है कि यह सड़क दो ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ती है। बेलहर ब्लॉक व साथां ब्लॉक को जोड़ती है। और 14 साल पूर्व विधायक मोहम्मद ताबिश खान ने अपने बजट से रमवापुर मिश्र से लोहरसन साथां मार्ग को जोड़ दिया था। रमवापुर मिश्र के आगे बरगदवां खुर्द से एक किलोमीटर जो ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ती है उसको छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि को शिकायत की लेकिन कोई  इस सड़क की तरफ ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द बीच भाग के सड़क का निर्माण कराया जाए और यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अपना धरना प्रदर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे