Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छात्र छात्राओं द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर किये अनेको कार्यक्रम


■ मशाल जुलूस, खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल तहसील क्षेत्र में स्थित प्रेमलता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज सरदार  बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर अनेको कार्यक्रमों के माध्यम से नमन किया गया। जिसमे खेल कूद से लेकर जुलूस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बताते चले कि आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती को प्रेमलता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने अनेको कार्यक्रम किया गया। जिसमें पूर्ण उत्साह के साथ बच्चो ने सहभाग किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय दुबे ने इस अवसर पर बताया कि भारत को आजादी के बाद जो टुकड़ो में बंटा था जिसे अपनी नीति से सरदार पटेल ने एक सूत्र में पिरोया। बेहतर कार्यशैली इनकी पहचान रही है। इनके द्वारा ही भारत को एक राष्ट्र के रूप में निर्माण किया गया। इस तरह से अनेको बातों को बताया गया। इस तरह से कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल हन्नान ने भी सरदार पटेल के देश के प्रति किये गए कार्यो को बताया गया। इस अवसर पर अघ्यापक डॉ विश्वमूर्ति मणि त्रिपाठी, बृजेश कुमार मौर्य, विकास त्रिपाठी, सुनीता त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र सहित सुष्मिता त्रिपाठी, इशरत जहां, सद्दाम हुसैन, आमिर हुसैन, मनीष सिंह, प्रेम साहनी, दीपक, साधना पांडेय, निर्मला आदि छात्र छात्राए शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे