Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर लिया शपथ


बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बेलहर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने मयफोर्स के साथ लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखंडता के रूप में बेलहर थाने पर बृहस्पतिवार को मनाया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर एसओ प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर समस्त थाना के स्टॉप को राष्ट्रीय अखंडता का शपथ दिलाई। इस दौरान चौकी इंचार्ज साथा आनंद कुमार सिंह, राम रतन वर्मा, रामसूरत सिंह, रणविजय सिंह, श्याम कन्हैया दूबे, आर0के0 भारती, हृदयनंद त्रिपाठी, रविंद्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में बेलहर ब्लॉक के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। बीडीओ महावीर सिंह, ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया इस दौरान ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह, अकाउंटेंट राजीव कुमार राय, मिहिर गौतम, अजय कुमार राय, रामसुमेर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज पारस नगर बेलहर कलां में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया बिधालय से बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी बेलहर कलां बेलहर खुर्द से वापस विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य गिरजेश प्रसाद ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और बच्चों को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए बच्चों को बताया। इस दौरान विद्यालय के प्रमुख लिपिक प्रकाश चंद शुक्ल, अध्यापक मनोज कुमार मिश्र, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद आलम, जंग बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे