Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एक शाम मजरूह के नांम मुशायरा महाकवि सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया


रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन, इसौली

इसौली सुल्तानपुर।मजरूह सुल्तानपुरी बीसवीं सदी के उर्दू /हिंदी के मशहूर शायर जिनका जन्म दिवस आज बड़े धूमधाम से बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जांस पब्लिक स्कूल पारा गनापुर में एक शाम मजरुह सुल्तानपुरी के नाम से  मनाया गया जिसमें देश के नामी गिरामी शायरों/ कवियों ने शिरकत की मुंख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि प्रोफेसर अली मुशायरे में शरीक़ हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद के साथ प्रोफेसर अली खान  खान नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुंभारंम्भ किया मशहूर व मारूफ़ शायर डाक्टर माजिद देववंदी ने  अपनी गजलों शेरों से मौजूद महफ़िल में खुशी से झुमा दिया "सच अगर बोल देतां महफिल में कितने चेहरे उतर गये होते। वही विकास बौखल ने अपने चिर परिचत अंदाज में मौजूदा सरकार पर तंजिया किया "किसी खंजर से न तलवार से जोड़ा जाये,सारी दुनिया को प्यार स् जोड़ा जाये,ऐ किसी सख्स को दोबारा न मिलने पाये, प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाये। हिलाल बदायूँनी नें आशिकाना शेर पढ़कर महफ़िल में चार चांद लगा दिया "गमें फराग का मंजर भी दर्द देता है,तेरे वगैर विस्तर भी दर्द देता है।

कितना जीना है बुलंदी पर चला जा लेकिन,याद रखना मेरी रफ्तार अभी बाकी है

सफर हमारा है जुगनुओं की तरह तुम्हारे शहर में फिरते है पागलों की तरह* गुले शबा फतेहपुरी नें दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरींमुशायरे की अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद ने किया रूखसार बलरामपुरी के शेरों शायरी ने महफिल मे चारचांद ला दिया शायरों नें अपने अपने अंदाज से कविताएं पढ़ी मजरुह सुल्तानपुरी बेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सैय्यद मुशीर अहमद ने मजरुह के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकारऔर प्रगति शील आंदोलन के उर्दू के सबसे बड़े शायरों में से एक थे। इनके वालिद यहीं पे पुलिस मे उप निरीक्षक थे ।इनके पुरखों की असल पुस्तैनी जमीन सुल्तानपुर के गजेहडी गांव में थी ।मजरूह सुल्तानपुरी के बचपन का असली नाम "असरार उल हसन खान" था ।मगर आज देश उन्हें "मजरूह सुल्तानपुरी "के नाम से जानती है ।मजरूह जी को इन्हें"फ़िल्म फेयर "अवार्ड से नवाजा गया ।सन 1993 में इन्हें "दादा साहेब फाल्के"पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आज भी सुलतानपुर की अवाम अपने बेमिशाल शायर को नही भूल पा रही है ।शायद कभी भूल भी नही पायेगी दुनिया सूफियान प्रतापगढ़ी  नें देश की तरक्की , तमाम कौमी एकता में एकजहती का सबुत पेस किय एंव देश में अमन भाईचारा बना रहे गीत सुनाकर जिस्म में शुरूर पैदा कर दिया उन्होने अपने अंदाज़ में सरकार की मौजूदा व्यवस्था पर तंज कसा "अपने घर में इसे इज्ज़त से अदब से रखों,वह अगर माँ हैं तो गलियों में भटकतीं क्यों है। नज्मे हसन प्रतापगढ़ी नें अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर डाक्टर नफीस अहमद,प्रधान श्रीपाल पासी, शिवम श्रीवास्तव नन्हे प्रंधान, सैयद मुजामिल अब्दुल रहमान खान, पत्रकार इम्तियाज़ अहमद,पत्रकार सोहेल आलम,शोहेल आविद,एडवोकेट नफीस अहमद,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति निधि शिवकुमार सिंह,डा० जहीर, तनवीर अहमद, राम चंदर यादव, अख्तर रजा,जुनैद,कुन्नु,दिलफुल आदि हजारों लोग मौजूद रहे
कायर्क्रम का संचालन हिलाल बदायूँनी नें किया कार्यक्रम कंवीनर एडवोकेट नफीस अहमद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे