Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

त्योहार के मद्देनजर खाद्य रसद अधिकारी नें छापा मारा


रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन

इसौली ,सुल्तानपुर।दिपावली पर्व को देखते हुए मिलावटखोरों  के खिलाफ़ अभियान जैसे जैसे त्योहार नजदीक आता है स्वीट प्रतिष्ठानों की पौबारह हो जाती है सिंथेटिक दूध से बनी मिठाईयां जहरीला हो जाता है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जिसमे स्वीट डिस की ज्यादा बिक्री होती है हानिकारक कलर एंव यूरिया आदि हानिकारक पदार्थों को मिलाकर स्वीट प्रतिष्ठान दिन दूनी रात चौगुना कमाई का ख्वाब देखते है इसी के तहत आज बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर खाद्य रसद अधिकारी व एसडीएम के साथ प्रतिष्ठानों पर औचक छापा मारकर शुद्धता की जांच परखी दुकानदारों में वेचैनी छायी रहीं एसडीएम प्रिया सिंह के साथ  फूड इंस्पेक्टर डा. अमर सिंह वर्मा व डा़ संजय यादव के साथ नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल अपने दल - बल के साथ मिठाई की दुकान पर साफ-सफाई व मिठाई की गुणवत्ता को परखने के लिए सैंपल लेकर प्रयोगशाला मे चेक करने के लिए भेजा गया| एसडीएम प्रिया सिंह ने बताया कि पारा चौराहा पर दर्जनों स्वीट प्रतिष्ठानो पर खानें पीने से सम्बन्धित खाद्य पदार्थों की जांच की गयी सैम्पल प्रयोगशाला को स्थानांतरित कर दिया गया जांच के उपरांत दोषी प्रतिष्ठान मालिकों पर कार्यवाही की जाएगी |जिससे मिठाई व्यवसायियो में मचा हड़कंप|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे