अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने कई कार्यालयोंं का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने जिन कार्यालयों का निरीक्षण किया उनमें समाज कल्याण व डीएसओ कार्यालय शामिल है । कार्यालय में मिली तमाम खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया ।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल राकेश चन्द्र शर्मा द्वारा समाज कल्याण कार्यालय व डीएसओ कार्यालय, बलरामपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने अपर आयुक्त ने समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह को अभिलेखों के रख-रखाव व फाइल को मेनटेन्ड रखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विभाग से संबन्धित जो भी योजनाएं चल रही है उनका जनपद के पात्र लाभार्थियों तक पहुॅचाया जाए । अपर आयुक्त द्वारा कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी का निरीक्षण किया गया । उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। खाद्यान्न वितरण ई-पाॅश मशीन से किये जाने का भी निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ