Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई डीएम


अमर जीत सिंह 
अयोध्या। राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या जिला प्रशासन सख्त अफवाह फैलाने वालों व इस घटना में शामिल होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। जिलाधिकारी कार्यालय में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिस कप्तान के देखरेख में जिलेभर से हिंदू समुदाय से सम्मानित लोगों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कोई भी अफवाह नहीं फैलाएगा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई प्रशासन करेगा, कोर्ट का आदेश जो भी आएगा हम सब उसका राष्ट्रहित में पालन करेंगे विरोध दर्ज करने वालों कराने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी भी प्रकार का हर्षोल्लास मनाने से परहेज करें नगर के निवासी।वहां उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में जिलाधिकारी महोदय व पुलिस कप्तान महोदय द्वारा संयुक्त रूप से वक्तव्य जारी कर कहा गया पूरा जिला सामान्य स्थिति में आज की भांति संचालित रहेगा मार्केट खुले रहेंगे, स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे, अस्पताल खुले रहेंगे, किसी भी प्रकार की रोकछेंक इस संबंध में नहीं की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि आयोजित शादी विवाह की कार्यक्रम यथावत संचालित कराए जाएं पर अंत इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के कंट्रोल रूम में पहले से अभिभावकों द्वारा देना आवश्यक है जिलाधिकारी महोदय ने यह भी बताया कि शहर के गेस्ट हाउस विभिन्न होटलों व किरायेदारों का पुलिस सत्यापन आगामी 5 नवंबर तक पुलिस विभाग द्वारा करा लिया जाएगा संदिग्धयों के पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे