अमरजीत सिंह
अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में गुरुवार को महान शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव तथा देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सुबह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सर्व प्रथम नरेंद्र उद्यान पहुंचकर आचार्य नरेंद्र देव की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। जयंती समारोह का आयोजन पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेछ्याग्रह में किया गया। समारोह का शुभारंभ कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव तथा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों,शिक्षकों व अन्य कर्मियों समेत विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर अपने श्रीधासुमन अर्पित किए। समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव का व्यक्तित्व बाल्यकाल से ही अनुसरणीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समाज व आदर्श राजनीति के लिए प्रेरणा थे। कुलपति ने आचार्य नरेंद्र देव के जीवन के संस्मरणों की भी चर्चा की। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के वर्तमान एकीकरण व्यवस्था के लिए उन्हें श्रेय दिया। कुलपति ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इन महापुरुषों के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कुलपति ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने वाली भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए उन्हें भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में डॉ शंभू प्रसाद, डॉ नमिता जोशी,डॉ सुनील कुमार त्यागी,निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन डॉ हरनाम सिंह,डॉ आर के जोशी ने सम्बोधित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। जयंती समारोह के अंत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जसवंत सिंह ने किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ