अमरजीत सिंह
अयोध्या :अनियंत्रित मैजिक वाहन की चपेट में आने से कस्बे में सड़क के किनारे खड़ा करीब 85 वर्षीय बुजुर्ग शिवलाल पुत्र स्वर्गीय रामसमुझ निवासी खजुरहट गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात आयुर्वेदिक चिकित्सक रामनाथ ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना करने वाली मैजिक बीकापुर क्षेत्र के ही एक निजी विद्यालय की बताई जाती है। बीकापुर कस्बे में प्रयागराज हाईवे के किनारे पिछले कई वर्षों से हाईवे के किनारे सुबह अवैध ढंग से लग रही सब्जी मंडी के कारण अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा लगातार अनाधिकृत सब्जी मंडी को हटाए जाने की मांग की जाती रही है लेकिन नगर पंचायत और तहसील प्रशासन उदासीन बना हुआ है पिछले वर्ष सब्जी मंडी को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन द्वारा पहल शुरू की गई थी तथा दुकानदारों को सब्जी मंडी हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी लेकिन कुछ लोगों की स्थानीय राजनीति के कारण नगर पंचायत और प्रशासन बेबस नजर आया। और अभियान समाप्त कर दिया गया सब्जी मंडी नहीं हटाई जा सकी। सब्जी मंडी के कारण सड़क के किनारे सुबह 10 बजे तक भीड़ बढ़ बढ़ जाने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को उठानी पड़ती है। जबकि जहां सब्जी मंडी लगाई जाती है उसके पास राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, पशु चिकित्सालय सहित कई सरकारी कार्यालय भी स्थित हैं। क्षेत्र के निवासी अजय तिवारी सहित जागरूक लोगों द्वारा कई बार तहसील दिवस सहित उच्चाधिकारियों से सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने की शिकायतें भी की गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। प्रशासन उदासीन बना हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ