Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कार्यक्रमों पर किसी भी प्रकार कोई भी प्रतिबन्ध नहीं :जिलाधिकारी


स्कूल-कॉलेज बाजार सब समान तरीके से खुले रहेंगे
अमरजीत सिंह 
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान व राम जन्म भूमि के सम्भावित निर्णय आदि के सम्बन्ध में पुलिस कर्मचारियों, प्रशासन एवं सम्मानित नागरिकगण के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर  वैभव शर्मा ने बताया कि परिक्रमा  05 नवम्बर  से 08 नवम्बर  तक, 10 नवम्बर को बारहवफात, कार्तिक पूर्णिमा मेला का मुख्य स्नान  11 नवम्बर  तथा 12 नवम्बर को गुरूनानक जयन्ती का त्यौहार है तथा यही समय आर0जे0बी0 के सम्भावित निर्णय का भी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द ही आर0जे0बी0 का निर्णय आने वाला है यह एक राष्ट्रीय विषय है, इस निर्णय के पहले या बाद में किस प्रकार की क्रिया या प्रतिक्रिया हुई का सन्देश पूरी दुनिया में जायेगा। दुनिया की जितनी भी समाचार एजेन्सियां है यहां पर फोकस रहेगी, इसलिए कोई भी ऐसी बात हल्केपन में न हो जिससे अयोध्या का नाम खराब हो, जो भी निर्णय होगा वह हर कोई मानेगा उसका सम्मान और अनुपालन करेगा। किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी नहीं करनी है। सामान्य जन-जीवन में कोई भी व्यवधान न आये यह हमारी प्राथमिकता है इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, हमे पर्याप्त फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है, सभी एजेन्सियां सक्रिय रहेंगी जिससे कानून व्यवस्था में कोई भी समस्या आने पाये। इस दौरान सभी स्कूल, हास्पिटल, एजेन्सियां व कार्यालय अपने सामान्य क्रम में ही चलेंगे, उसमें कहीं कोई रोक नही होगी। सभी व्यवस्थाएं रहेंगी, सुरक्षित माहौल रहे, कहीं कोई भी व्यवधान सामान्य जन-जीवन में न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहीं कोई भी दुकान बन्द नही होगी सब सामान्य चलता रहेगा हर बच्चा स्कूल जायेगा सभी लोग आराम से काम पर जायेंगे, इन्टरनेट व्यवस्था सामान्य रूप से चलेगी कोई भी सर्विस डाउन नही होगी। यह  व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि हम लोग तैयार रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों पर किसी भी प्रकार कोई भी प्रतिबन्ध नहीं होगा, सब सामान्य रहेगा।
सभी संगठनो से इस बात का आश्वासन हमें मिल रहा है कि कोई भी विजय जुलुस आदि नही किया जायेगा। बहुत ही गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ निर्णय को लिया जाना है कोई अनावश्यक बैठक व कार्यक्रम नहीं किया जाना है। यदि कोई अयोध्या गूंज आदि का आह्वाहन करता है या आपका सहयोग मांगता है तो निश्चित रूप से हमें अवगत करायें। उन्होनें कहा कि जितने भी संवेदनशील धार्मिक, आबादी व संस्थान आदि हैं पर पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगी, मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी और आप लोगो का भी गु्रप बनाकर एक संवाद का माध्यम बनाया जायेगा ताकि आपको लगे कोई बात हम तक पहुंचानी है तो उसे तत्काल पहुंचा सके और हमारा प्रयास है कि उस पर तुरन्त कार्यवाही करके आपको अवगत कराया जाये, यदि कहीं कोई छोटी-मोटी बात हो भी गई तो आप सब लोगो से यह अपेक्षा रहेगी की उसके समाधान मे सहयोग करें, उसे फैलाये नहीं।
बैठक में एसएसपी श्री आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या में बाजार और व्यवसाय सामान्य रूप से ही चल रहा है और निर्णय के दिन व बाद में भी वैसा ही रहेगा। सेंट्रल फोर्स, पीएससी व अन्य फोर्स तैनात रहेंगी। स्कूल, हास्पिटल आदि सब चीजें सामान्य रूप से चलंेगी। उन्होनें कहा कि इस दौरान किसी प्रकार का विजय जुलूस, डी0जे0 या सम्प्रदायिक गाने आदि न चलायें, कीर्तन, भजन आदि अपने घर में ही करें, ऐसा मुख्यमंत्री और हम लोगो का मानना है, प्रदेश सरकार इसके लिए बहुत संवेदनशील है। जो भी निर्णय आयेगा वह देशहित में होगा, कानून का राज स्थापित करना हमारा और मा0 मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कोई भी इसे तोड़ेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी। उन्होनें कहा कि किसी भी तरह की सूचना, समस्या व सुझाव हो तो उसे डायल-100 या अन्य किसी पुलिस के नम्बरों पर तत्काल उपलब्ध करायें। इस अवसर पर एसएसपी ने सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत की सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनायें, अयोध्या एक गंगा-जमुनी तहजीब की पावन नगरी है, सारे विश्व की नजर अयोध्या पर लगी हुई है, देशभक्ति की भावना से कार्य करें और देश का नाम रोशन करें यह हम सबकी जिम्मेदारी है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, एसडीएम सिटी वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह, एसपी सिटी विजयपाल सिंह, सीआरओ पी0डी0 गुप्ता, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार, पूर्व चैयनमेन विजय कुमार गुप्ता, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे