Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धूमधाम से मनाया गया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मोत्सव


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद मुख्यालय पर स्थित आर०ए०सी० चिल्ड्रेन एकेडमी व कन्या जूनियर हाई स्कूल में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्र की एकता व अखंडता का विद्यालय के सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई। जिसमें बच्चो को देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा स्वयं को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहकर लोगो को एकता व अखंडता के सूत्र में बांधने के लिए दृढ़ संकल्पित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संरक्षक व मार्गदर्शक रसायन विज्ञान के भूतपूर्व प्रो० डॉ. एन. एन. शुक्ल ने बताया कि वर्ष 1947 में जब साम्राज्यवादी शासन के तहत देश का विभाजन होना था तो देश की सबसे बड़ी समस्या टुकड़ों में बंटने की थी, जिसको रोकना इतना आसान न था, परंतु महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के अथक प्रयास से देश को टुकड़ो में होने से बचाया गया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए पूरे राष्ट्र ने अपने घरों के लोहे इकट्ठे किये और आज विश्व की सबसे ऊंची सरदार पटेल जी की मूर्ति, "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" बनकर तैयार है। हम सबको ऐसे महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करने की कोशिश करनी चाहिए। वही विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चौधरी जी ने बताया कि इस महान अवसर पर विद्यालय में बच्चों में एकता बनाये रखने के लिए खेलों का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसी क्रम में उपप्रधानाचार्य महेश चंद्र शर्मा ने बच्चों को कलात्मक रुचिता तथा एकता के सूत्र में बंध कर देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद्र राय, राकेश यादव, नरेंद्र यादव, शिफा खान, संजू प्रजापति, श्यामबाला सिंह, अनुक्षमा चतुर्वेदी, संजना कुमारी, खुशबू चौधरी, सरिता चौधरी, सरिता श्रीवास्तव, शिवांगी कसौधन, दीप्ति शुक्ल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे