सुरेश कुमार तिवारी
मोतीगंज, गोण्डा। गत पांच व छह अक्टूबर की रात में कैमी गांव निवासी रमेश पुत्र सुकई के घर में हुई कथित चोरी की घटना से पलटते हुए रमेश की पत्नी ने इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई न करने के लिए पुलिस को लिखित में दे दिया है।
बताते चलें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र की कहोबा चौकी अन्तर्गत कैमी गांव निवासी रमेश पुत्र सुकई ने चौकी पर तहरीर दी थी जिसमें कहा था कि गत 5/6 अक्टूबर की रात वह घर के बरामदे में परिवार के साथ सो रहा था और उसके पिता बाहर दरवाजे पर सोए हुए थे। इसी बीच चोर घर के पीछे से सेंध काटकर अंदर घुस गए और दरवाजे की कुण्डी तोड़कर कमरे में पहुंच गए। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी खोलकर उसमें रखे कीमती सामानों को बटोर लिया, जबकि बक्सा व अटैची को अपने साथ उठा ले गये। सुबह तलाश करने पर घर से कुछ दूरी पर अटैची और बक्सा का ताला टूटा तथा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। तहरीर में कथित रूप से चोरी हुए सामानों का भी उल्लेख किया गया था। आज पूर्वान्ह इस संबंध में समाचार प्रसारित होने के बाद चौकी प्रभारी रमेश के घर पहुंचे। बताया जाता है कि रमेश की पत्नी ने उन्हें लिखकर दे दिया कि वह इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ