Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर के रेहरा फीडर पर काम करते समय विधुत आपूर्ति बहाल , युवक की मौत


राम गोपाल चौहान 
मनकापुर गोंडा: शुक्रवार को विद्युत उपखंड मनकापुर के एलटी लाइन  पर काम करने के दौरान विद्युत स्पर्धाघात से युवक की मौत हो गई| मामले में विद्युत विभाग ने युवक के मौत से अपने हाथ खड़े कर लिया|
  प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के  मुंगरौल  गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार कनौजिया पुत्र ननके कनौजिया दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्र के एलटी लाइन पर काम कर रहा था की इसी दौरान विद्युत  आपूर्ति बहाल हो जाने से युवक विद्युत पोल पर ही चिपक गया और युवक की झुलस कर मौत हो गई| हादसे को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गया |
 वही विद्युत अवर अभियंता बृजनंदन यादव ने बताया कि  घटना की सूचना मिलते ही रेहरा फीडर  को तत्काल बंद करवाया गया और लाइन पर कार्यरत लाइनमैन अनिल कुमार उपाध्याय को भेजकर जांच कराया तो मालूम हुआ कि मृतक युवक विभाग का नहीं है |
विद्युत एसडीओ पीके वर्मा ने बताया कि मृतक  किसी निजी कंपनी में कार्यरत था |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे