Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)के अन्र्तगत चाभी का वितरण


अखिलेश्वर तिवारी
विधायक सदर द्वारा किया गया वितरण
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर  के कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ‘‘शहरी’’ के अन्तर्गत दीपावली के शुभ अवसर पर विधायक सदर पल्टूराम एवं अपर उप जिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव द्वारा 11 पात्र लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाभी का वितरण किया गया । विधायक सदर द्वारा समस्त लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से संबन्धित एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने मौजूद लाभार्थियों को इस संबन्ध में सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा आवास के नाम पर धन की मांग की जा रही है तो उसकी सूचना तत्काल मुझे तथा संबन्धित परियोजना अधिकारी डूडा को सूचित करें, जिससे संबन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 1363 और द्वितीय किस्त में 965 एवं तृतीय किस्त में 224 पात्र लाभार्थियों को दिया जा चुका है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष व्रिजेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार शर्मा लेखाकार डूडा, सूरज कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे