Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नोडल अधिकारी ने किया पुलिस लाइन्स का निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
 बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के लिए शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी पुलिस महानिदेशक विशेष जांच महेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, आर्मरी, मेस, बैरक व पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर देते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त अपराध नियंत्रण, शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, आईजीआरएस, यू0पी0 100, डिजिटल वॉलिंटियर, पुलिस कर्मियों की समस्याओं, महिला संबंधी अपराधों को रोकने तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निस्तारण हेतु विस्तार से चर्चा की गई।  उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी दिए।  नोडल अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के समस्त राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक किया।  बैठक में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, जनपद के समस्त विधानसभा सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे