सोंच, भावनाओं और व्यवहार पर काबू नही रहना, मानसिक बीमारी की निशानीः सीएमओ | CRIME JUNCTION सोंच, भावनाओं और व्यवहार पर काबू नही रहना, मानसिक बीमारी की निशानीः सीएमओ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सोंच, भावनाओं और व्यवहार पर काबू नही रहना, मानसिक बीमारी की निशानीः सीएमओ


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह की शुरुआत कर दी गई है। 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे सप्ताह संगोष्ठी एवं जागरूकता बैठक भी आयोजित की जाएगी। मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

                 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस वर्ष 2019 की थीम ‘‘आत्महत्या को रोकने के लिए मिलकर काम करना’’ पर केंद्रित है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि जब एक व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता, उसका अपनी भावनाओं और व्यवहार पर काबू नहीं रहता, तो ऐसी हालत को मानसिक रोगी कहते हैं। मानसिक रोग आसानी से दूसरों को समझ नहीं आता साथ ही रोजमर्रा के काम ठीक से करने मुश्किल होती हैं। अगर मानसिक रोगी अच्छी तरीके से अपना इलाज कराए तो वह ठीक हो सकता है। और वो एक अच्छी और खुशहाल जिंदगी जी सकता है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के डा. ए.के. पटेल ने बताया कि इस बदलते परिवेश का सबसे ज्यादा प्रभाव युवाओं की मानसिक स्थिति पर पड़ता है। युवाओं के अंदर नशीले पदार्थों के सेवन व टेक्नोलॉजी पर निर्भरता के परिणाम स्वरुप यह समस्या उत्पन्न हुई है। युवावस्था ऐसी अवस्था है, जिसमें युवा का दिमाग कई प्रकार के परिवर्तन से गुजरता है। इस समय उसमें कई प्रकार की मनोवृत्तियां पैदा हो जाती हैं, जो उसके स्वयं, परिवार एवं समाज के लिए काफी हानिकारक होती है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर पूरे सप्ताह संगोष्ठी एवं जागरूकता बैठक भी आयोजित की जाएगी। स्कूलों में मेंटल हेल्थ कैंप के जरिए मनोचिकित्सकों द्वारा स्कूली बच्चों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के गुण बताए जाएंगे।
 
यह भी जानना है जरूरी

विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को यथार्थवादी बनाने के लिए वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की स्थापना की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com