Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आला हजरत की याद में उर्से रिजवी का आयोजन हुआ


अमरजीत सिंह 
अयोध्या।मिल्कीपुर के मेहदौना गांव में स्थित मदरसा इस्लामिया रिजविया दारुल कुरआन में आला हजरत इमाम अहमद रजा बरेली शरीफ की याद में उर्से रिजवी का आयोजन किया गया।मदरसा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना रफ़ीक ने आला हजरत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आला हजरत ने पूरी जिंदगी कौम की खिदमत व भलाई में लगा दिया।आला हजरत ने हिंदुस्तान में सुन्नतों के प्रचार प्रसार व इस्लाम धर्म को आगे ले जाने का काम किया है।मुल्क के मुसलमानों में आला हजरत का बड़ा सम्मान है और उनके योगदान को पूरा सुन्नी मुस्लिम समाज सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम को  कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।गौरतलब है कि आगामी 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आला हजरत की दरगाह पर 101वां उर्स का आयोजन होना प्रस्तावित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना कारी अब्दुल हफीज व संचालन मौलाना नूर मोहम्मद ने किया। कार्यक्रम को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मदरसा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मोहम्मद शहजाद, राकेश कुमार, दीनानाथ,लक्ष्मण प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने सहयोग किया।कार्यक्रम का समापन मौलाना कारी अब्दुल कुद्दूस ने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ मांग कर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे