Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धूमधाम से मनाया जा रहा है धनतेरस का त्यौहार


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर के सभी क्षेत्रों में भगवान धन्वंतरि जयंती धनतेरस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । शुक्रवार को धनत्रयोदशी के अवसर पर शुरू हुई खरीददारी आज भी जारी है । परंपरा के अनुसार लोग आभूषण, बर्तन अथवा वाहन की खरीदारी कर रहे हैं । माना जा रहा है कि धनतेरस के दिन खरीददारी अवश्य करनी चाहिए । यही कारण है कि लोग वाहनों की खरीदारी, आभूषणों की खरीददारी तथा नए बर्तन की खरीदारी धनतेरस के दिन अवश्य करते हैं । धनतेरस का पर्व आज समाप्त हो जाएगा और रविवार को दीपावली का पर्व मनाया जाना है, जिसके लिए भी लोग लगातार तैयारी कर रहे हैं । दीपावली के लिए गोले, पटाखे, मिठाईयां, रंग-बिरंगे झालर, खिलौने तथा अन्य सामानों की खरीदारी की जा रही है । बाजार तरह-तरह के खिलौनों तथा फुलझड़ी के दुकान से सजे हुए हैं, जहां पर लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं । पुलिस प्रशासन ने सभी जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं ।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जगह-जगह महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी लगातार अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं ।पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक  अरविंद कुमार मिश्रा भी लगातार हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे