Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ट्रेन से गिरकर बृद्ध महिला घायल,सूचना के बाद नही मिली 108 एम्बुलेंस,पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा (गोंडा):छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा स्टेशन के समीप शनिवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर बृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।ग्रामीणों ने घटना की सूचना एमरजेंसी 108 एम्बुलेंस को दी लेकिन सूचना के घंटो बाद भी मौके पर नही पहुँचा एम्बुलेंस।
बृद्ध महिला की हालत गंभीर देखते हुए ग्रामीणों इसकी सूचना मसकनवा चौकी पुलिस व डायल 100 सहित परिजनों को दी।मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बृद्ध महिला कृष्णा देवी पत्नी रामप्रसाद निवासी ग्राम सलेमपुर पांडेय थाना परशुरामपुर को आनन-फानन में पहुँचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया अस्पताल।
चौकी प्रभारी मसकनवा राजकुमार सिंह ने कहाँ कि घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी है। सभी को बेहिचक घायल की मदद करनी चाहिए।
पुलिस के ऐसे सराहनीय कार्य की लोगो ने खूब सराहना की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे