अखिलेश्वर तिवारी
पूर्व सांसद दद्दन मिश्र तथा सदर विधायक पलटू राम ने किया शुभारंभ
बलरामपुर।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सदर विधानसभा बलरामपुर की "गांधी संकल्प यात्रा" स्वच्छता संकल्प के साथ रास्ते में सफाई करते हुए पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा एवं सदर विधायक पलटू राम के नेतृत्व में खगईजोत से आरंभ हुआ।
यात्रा के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 36 घंटे का विशेष सत्र बुलाकर प्रदेश की विकास एवं मोदी जी के विजन को पूरा करने हेतु संकल्पित किया है। इसी कड़ी में आज यह यात्रा खगईजोत से प्रारंभ होकर गांव गांव होते हुए श्रीदत्तगंज में रात को विश्राम करेंगे और चौपाल के माध्यम से प्रदेश और देश की जनकल्याणकारी नीतियों से वहां के लोगों को अवगत कराया जाएगा ।
साथ साथ ग्राम चौपाल, ग्राम संवाद कार्यक्रम, प्रभात फेरी, स्वच्छता कार्यक्रम, सेवा कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, योग शिविर, गौ सेवा शिविर, सिंगल प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान, जल शक्ति, जल संरक्षण, जल संवर्धन कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया, वन डिस्टल, वन प्रोडक्ट की चर्चा, स्वदेशी अपनाने का आवाहन करते हुए जन उपयोगी कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरण किया जा रहा है़। पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने गांधी संकल्प पद यात्रा की शुरुआत करते हुए सभी भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह गांव गांव इस पद यात्रा के जरिए प्रदेश तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और उसका लाभ हर व्यक्ति को मिले इसके लिए उन्हें जागरूक भी करें । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, सेतुबंध तिवारी, अजय सिंह पिंकू, अपूर्व प्रताप सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, अरविंद, झूमा सिंह, सभासद मंटू सिंह, घनश्याम तिवारी, राकेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह, महेश शुक्ला, श्रवण जायसवाल ,ऋषि राज मिश्रा व ऋषभ सिंह सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ