Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीसीएम द्वारा आयोजित किया गया कृषि यंत्र एवं किसान समृद्धि मेला




अखिलेश्वर तिवारी
अपर जिला अधिकारी ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल द्वारा एक दिवसीय कृषि यंत्र एवं किसान समृद्धि मेले का आयोजन किया गया । मेले का   उद्घाटन अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । 

                           जानकारी के अनुसार बीसीएम द्वारा आयोजित किसान समृद्धि मेले में पहुंचकर एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, एडिशनल एसपी अरविंद कुमार मिश्र, ने बीसीएम के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र के साथ मेला परिसर में लगाए गए तमाम स्टालों  पर जाकर बारीकी से जानकारी प्राप्त की । मेले में चीनी मिल द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा उपलब्ध कराए जा रहे तमाम सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया था । इसके अलावा नामचीन कई कंपनियों द्वारा उनके उत्पाद जिनमें उर्वरक,  कृषि दवाएं, कृषि यंत्र तथा ट्रैक्टर के अलावा अन्य कई प्रकार के छोटे बड़े कृषि यंत्रों को प्रदर्शित दिया गया था । मेले में बनाए गए सभा पांडाल में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का बीसीएम के अधिकारियों द्वारा बुके प्रदान कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने आए हुए सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा किसानों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल कृषि यंत्रों   तथा कीटनाशकों पर 20% से लेकर 50% तक छूट प्रदान कर रही है । मिल हमेशा किसानों के समस्याओं के निराकरण का प्रयास करती है । सभा को मुख्य अतिथि एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार मिश्र, उप गन्ना आयुक्त हरदयाल सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, सांसद श्रावस्ती प्रतिनिधि सुरेश कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह, तथा चीनी मिल तुलसीपुर के यूनिट हेड योगेश सिंह द्वारा किसानों को संबोधित किया गया । सभी वक्ताओं ने चीनी मिल द्वारा इतने बड़े आयोजन के लिए प्रशंसा करते हुए किसानों से इस मेले का लाभ उठाने के लिए अपील किया । गन्ना उपायुक्त ने किसानों को आश्वस्त किया कि आने वाले इस सीजन में उन्हें पर्ची से संबंधित कोई शिकायत नहीं होने दी जाएगी । सरकार ने सब कुछ  व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी है । चीनी मिलों में पेराई भी रिकवरी 9% तक आते ही शुरू करा दी जाएगी ।कार्यक्रम का सफल संचालन बीसीएम के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान सपा नेता ओंकार पटेल, गन्ना डायरेक्टर चंद्रभान पांडे, राकेश तिवारी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, युवा नेता अपूर्व सिंह, निदेशक डॉ अरविंद कृष्ण सक्सेना, महाप्रबंधक गन्ना राजीव गुप्ता, एनके दुबे, महाप्रबंधक वित्त वीएन ठाकुर, संजय सिंह व रविंद्र प्रताप सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में किसान व बीसीएम के कर्मचारी मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे